मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी-पंजाब नैशनल बैंक की शाखा मुंबई में हुए महा घोटाले की आंच अमेठी जनपद में भी पहुंच गई है। आरोपी नीरव मोदी द्वारा किए गए घोटाले से जनपद की तिलोई तहसील की पंजाब नैशनल बैंक की शाखाओं के खाताधारकों में खलबली मची हुई है। खाताधारक अपनी गाढ़ी कमाई के इस पैसे को अब असुरक्षित देख रहे हैं खाताधारकों का कहना है कि उनकी मेहनत की जमा की गई पूंजी अब बैंकों में भी सुरक्षित नहीं रह गई है।खाता धारकों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा बेईमान तथा धोखेबाजों में बांटा जा रहा है। जनता की बैंक भी अब भ्रष्टाचार की जद में आ गई तो लोगों में दहशत होना लाजमी है इससे पहले विजय माल्या ने भारत से करोड़ों रुपए लेकर लंदन फरार हो गया है।जिसको भारत लाने के लिये प्रधानमंत्री ने पहल की थी,लेकिन उसका कोई नतीजा नही निकला।इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुये नीरव मोदी ने भी भारत की कमजोरी को जाना और सोचा होगा की जब भारत के प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए लेकर चले गये विजय माल्या को भारत वापस नही ला सके तो क्यू न उसी की तरह ही हम भी इस महाघोटाले को को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाये।इस महाघोटाले मे सरकार की मिलीभगत जरूर रही होगी?इस महाघोटाले से गरीब तबके के लोगो ने अब पंजाब नैशनल बैंकों की शाखाओं से अपना विश्वास खो रहे है उनका मानना है की जब बैंक मे इतना बड़ा घोटाला हो गया है तो अंत मे कही क्षेत्र मे खुली पी एन बी की शाखाएँ बन्द न हो जाये और उनका रुपए मर जाये।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ