गोंडा:-फिर दिनदहाड़े हुई छपिया थाना क्षेत्र मे चोरी।पुलिस शनिवार को हुए काली माता मंदिर में चोरी की खुलासे में लगी ही थी कि पुनः रविवार को दिनदहाड़े बेखौफ चोरों शातिराना तरीके से चोरी कर पुलिस के आंखों में धूल झोंक चंपत हो गए।एक के बाद एक चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में है।कोई भी शादी समारोह आदि में घर बार छोड़कर समारोह में शामिल होने से घबराते है।घटना हथियागढ़ कस्बे के समीप जालेपुर चौराहे की है।जहां मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखें लाखों के जेवरात सहित 45 हजार नगद लेकर चम्पत हो गये।पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है।
रविवार की दोपहर चौधरी बृजभान सिंह अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव ढोढऊपुर खेत में गन्ना कटाने गये थे। घर में किसी के मौजूद न होने के कारण बेखौफ चोरों ने छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते से घर में घुस कर कमरे का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए। कमरे में रखी अलमारी व बक्शे को तोड़कर अलमारी में रखे एक सोने का ठप्पेदार माला, चार सोने की अंगूठी, कान की झुमकी,कील, बिदिया एक जोड़ा चांदी का पायल व 45 हजार नगद उड़ा ले गये।पीड़ित परिवार जब दोपहर घर लौटा तो कमरे का ताला टूटा मिला।जिसकी सूचना 100 व स्थानीय पुलिस को दी। पीड़ित ने बताया कि नकदी पैसा ईट का एडवांस मिला था।मौके पर एस ओ शैलेश सिंह, एस आई लाल साहब सिंह,चौकीइंचार्ज जितेंद्र यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है।जांच की जा रही है।चोरी के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया है।
![]() |
| चोरी की वारदात के बाद घर में विखरा सामान |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ