इलाहाबाद। फूलपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल ने नामांकन दाखिल किया ।नामांकन के दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे जिसमें इंद्रजीत सरोज शामिल हुए।
वीडियो
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वह गरीबों के लिए चुनावी मैदान में आए हैं किसानों का उत्पीड़ना कम हो ,गांव शहर की व्यवस्था दुरुस्त हो इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं हलाकि आखिर उन्हें कौन सी पार्टी चुनौती दे रही है इस विषय पर कहा कि उनके सामने कोई भी पार्टी नहीं है और वह हर हाल में फूलपुर की लोकसभा सीट जीत कर रहेंगे । नागेंद्र सिंह पटेल छात्र नेता भी रह चुके हैं ।20 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा ,और भाजपा के कौशलेंद्र सिंह नामांकन करेंगे और कल 20 तारीख को ही नामांकन का आखिरी दिन भी है ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ