सुनील गिरी
हापुड। थाना देहात क्षेत्र के मौहल्ला अयोध्यापुरी में एक 23 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा ली घर से धुआं निकलता देख मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर जैसे तैसे आग बुझाई तो वहां पर मकान मालिक की 23 वर्षीय युवती जिसकी शादी मार्च में होनी थी वह आग से झुलसी पड़ी थी बताया जा रहा है की जिस समय ये घटना हुई घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था । मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के साथ-साथ इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी तो परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर सुनते ही उसके उसके परिवार में कोहराम मच गया । बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि मकान में आग अपने आप लगी थी या युवती ने खुद आग लगाई थी यह तो एक जांच का विषय है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ