प्रतापगढ़:पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय की मनायी गयी पुण्यतिथि | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय की मनायी गयी पुण्यतिथि
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय की मनायी गयी पुण्यतिथि


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । जिला पंचायत सभागार में  वरिष्ठ पत्रकार स्व.अरूण कुमार पाण्डेय की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित  श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रधांजलि दी गयी । पूर्व विधायक संगम लाल शुक्ल ने माँ सरस्वती व स्व. अरुण पाण्डेय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन ,पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अनूप पाण्डेय व महामंत्री बृजेश मिश्र ने आगंतुकों का शाब्दिक स्वागत किया ।श्रधांजलि सभा को पूर्व एडीआईओएस डॉ.दयाराम मौर्य 'रत्न' ने सराहनीय पहल बताया । पूर्व मंत्री बृजेश शर्मा ने कहा की वैचारिक दृष्टिकोण से यह बड़ा और अनुकरणीय कार्यक्रम है । श्री नारायण मिश्र , चिंतामणि पाण्डेय ,दया शंकर शुक्ल हेम ,युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ,जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल , महामंत्री जेपी मिश्र ,धर्मेन्द्र सिंह , सपा नेता राम कृष्ण मिश्र,आनंद मोहन ओझा , संतोष भगवन , सुनील सिंह , एडवोकेट भानु प्रताप त्रिपाठी मराल , एडवोकेट विवेक उपाध्याय , कृपा शंकर ओझा , एडवोकेट अनिल त्रिपाठी , राम नेवाज पाल आदि लोगों ने सम्बोधित किया ।

इस दौरान समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ,एडवोकेट इरफान अली , अयोध्या मिश्र,भुल्लुर तिवारी ,बसपा नेता विजय मिश्र बाबी ,अरुण त्रिपाठी,विजय त्रिपाठी,अरविन्द पाण्डेय ,रामानुज पाल भ्रमर , उमेश श्रीवास्तव ,अब्दुल करीम खाँ , दिनेश सिंह ,हरिकेश मिश्र , मनोज त्रिपाठी,गिरजेश तिवारी , विनय पाठक , दया शंकर पाण्डेय , यादवेंद्र सिंह ओम , शिव मोहन शुक्ल ,मनीष ओझा ,जान मोहम्मद ,यशवेंद्र सिंह रानू ,डीके शर्मा ,शुलभ श्रीवास्तव ,बबलू सिंह ,चन्दन सिंह ,परमानन्द मिश्र,संजीव तिवारी , बबलू राय ,आशुतोष खरे ,सत्यम मिश्र ,विनोद पाण्डेय,संतोष पाण्डेय  आदि मौजूद रहे ।अध्यक्षता करते हुये प्रेस क्लब के अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा की हम अपने पूर्वजों को याद करने की कड़ी में प्रेस क्लब स्व.पाण्डेय की पुण्य तिथि मना रहा है ,आगे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान करने वाले कलमकारों इसी तरह याद किया जायेगा । संचालन राज नारायण शुक्ल 'राजन' व अन्त में स्व.पाण्डेय के सुपुत्र  डॉ.अमित पाण्डेय ने आभार व्यक्त  किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे