मनीष ओझा
प्रतापगढ । परिवार में पडी शादी की खरीदारी करने गए बाइक से गये युवक को रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे खिषई गांव निवासी सूरज(20)पुत्र सुरेन्द्र के परिवार में ही शादी होने वाली थी शादी की तैयारियों के बीच सूरज देर शाम खरीदारी करने मोहनगंज बाजार गया था बाजार से खरीदारी कर लौटते समय ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने फोन पर परिजनों को सूचना दें आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और सूरज को लेकर जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ