प्रतापगढ़:तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े लूटे ढ़ाई लाख, आरोपी फरार | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े लूटे ढ़ाई लाख, आरोपी फरार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े लूटे ढ़ाई लाख, आरोपी फरार


एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ व कोतवाल को सुनाई खरीखोटी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। लालगंज के कोतवाली क्षेत्र मे नेशनल हाईवे के समीप सोमवार को तीन अज्ञात लुटेरो ने ढ़ाई लाख की नकद लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लीलापुर चैकी के अंर्तगत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से मिनी बैंक का कार्य करने वाले थाना क्षेत्र के तुलापुर निवासी श्रीलाल रजक ढ़ाई लाख रूपये नकद लेकर साहबगंज क्षेत्र मे निकला था। तुलापुर गांव के समीप पीछे से एक पल्सर बाइक से तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर तमंचे की नोंक पर रोक लिया। बदमाशों ने पीड़ित को तमंचा सटाकर रूपये लूट लिये। दिनदहाड़े लूट की वारदात की खबर लगते ही जिले के पुलिस कप्तान शगुन गौतम भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ और कोतवाल को जमकर फटकार लगायी। लूट की घटना के बाद जागी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की रस्म जरूर शुरू कर दी पर वह बदमाशों का पता नहीं लगा सकी। इधर लूट की घटना से पीड़ित भयभीत था और वह एसपी को आपबीती सुना रहा था कि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के भतीजे सुशील कुमार को महज इस बात के लिये पीट दिया कि वह भी एसपी से मिलना चाहता था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने लूट की घटना की खींझ राहगीरों पर भी अपशब्दों की बौछार कर निकाली। कोतवाली क्षेत्र मे अभी दो दिन पहले रानीगंज कैथौला चैकी के कलापुर गांव मे चार घरों मे लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दी जा चुकी है। लूट और चोरी की घटनाओं मे लगातार बढ़ोत्तरी से लालगंज इलाके मे भय व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे