शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के धारूपुर स्थित सीएचसी का हाल सोमवार को एसडीएम के औचक निरीक्षण मे बेहाल मिला। इस दौरान न तो प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद मिले और न ही भण्डारण प्रभारी फर्मासिस्ट। यही नहीं सीएचसी मे तैनात एएनएम समेत अधिकांश कर्मचारियों का कोई अता पता नहीं चल सका। एसडीएम कोमल यादव बोर्ड परीक्षा मे केंद्रो के निरीक्षण के दौरान अचानक सीएचसी आ धमके। यहां एसडीएम को बड़ी संख्या मे मरीजों की भीड़ जुटी दिखी। किंतु ओपीडी मे डाक्टर मौजूद नहीं थे। यहीं नही मरीजो का पर्चा भी बनाने के लिये कर्मचारी का टोटा दिखा। एसडीएम ने मरीजो से बातचीत की तो सभी की जुबां पर अस्पताल के लावारिस हालात का दर्द आ टपका। मौजूद मिले एक दो कर्मचारियों को डाँट फटकार लगाकर एसडीएम ने दोबारा निरीक्षण की भी चेतावनी दी है। दवाओं के बाबत भण्डारण के प्रभारी फर्मासिस्ट कमरे मे ताला बंद कर गायब नजर आये। एसडीएम को पूरे अस्पताल परिसर मे अंदर व बाहर गंदगी का आलम दिखा। नाराज एसडीएम ने सीएचसी की बदतर हालत को लेकर जिले के सीएमओ को कार्रवाई के लिये पत्र भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ