ए.आर.उस्मानी / रियाजुद्दीन
नवाबगंज- गोण्डा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में एक महिला सहित नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में मृतका के पिता ने जेठानी व उसके बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में सोमवार की सुबह कुछ लोग नित्य क्रिया के लिए बाहर जा रहे थे कि उनकी निगाह गांव के बाहर बाग में एक पड़ी तो देखा कोई लटक रहा है। पास जाकर देखा तो गांव के राजकुमार पांडेय की पत्नी आरती व उसकी नाबालिग बेटी का शव नीम के पेड़ की पतली टहनी से लटक रहा था। शव को देखकर गांव में कोहराम मच गया। उक्त घटना की जानकारी जब मृतका की जेठानी कुसुम को हुई तो वह अपने बेटे शिवम के साथ बाग में आकर आरती 28 व उसकी नाबालिग बेटी नीति (9 वर्ष ) दोनों के शव को उतारकर अपने घर ले आयी। इसी बीच घटना की जानकारी किसी ने डायल 100 को दे दी। सूचना पाकर नवाबगंज थानाध्यक्ष भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना की जांच शुरु की। इसकी जानकारी क्षेत्राधिकार तरबगंज ब्रहमा सिंह को भी दी गयी। वह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले को गरमाता देख उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोंडा उमेश कुमार सिंह को दोहरे हत्याकांड की जानकारी दी।
वीडियो
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने गांव के लोगों से पुछाताछ की तथा शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। मृतका के पिता तुंगनाथ शुक्ला निवासी बड़कुइयां थाना वजीरगंज ने बताया कि हमारी बिटिया आरती व उसकी जेठानी से आपसी कहासुनी अक्सर होती थी तथा हमारी बेटी गांव के बाहर सड़क पर घर बनवाकर रहती थी। उसका आरोप है कि रविवार की शाम वह अपने गांव के घर पर जेठानी के बुलाने पर आयी थी। इन दोनों की हत्या में जेठानी कुसुम व उसके बेटे शिवम का ही हाथ है। गांव वालों की मानें तो इन दोनों की हत्या की गयी है। दोनों के मुखिया घर पर नहीं रहते थे, फिर भी दोनों परिवारों में आपसी कहासुनी होती रहती थी। हत्या के इस मामले को आत्महत्या का मामला किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ