अखिलेश्वर तिवारी
मानवता हुई शर्मसार न्याय के लिए भटक रही पीड़ित मां
अपर पुलिस अधीक्षक बोले की जाएगी कार्यवाही
बलरामपुर । एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेटियों के संरक्षण के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मानवता के नाम पर कलंक कुछ लोग बेटी और बेटो में अंतर रखते हुए उनका उत्पीड़न यहां तक की हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला थाना तुलसीपुर क्षेत्र के पुरानी बाजार का है जहां पर एक पिता ने ही अपने दुधमुंही एक माह की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी । पीड़ित मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही है । थाने में न्याय न मिलने पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगाई है । अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।
जानकारी के अनुसार थाना तुलसीपुर के पुरानी बाजार मोहल्ले के निवासी राजेश चौहान अपनी पत्नी से इसलिए खफा रहते थे क्योंकि उसने पुत्री को जन्म दिया था । एक माह भी नहीं बीता था कि आज उसने अपने एक माह की दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और आनन फानन में बच्ची की लाश को भी दफना दिया । पीड़ित मां संगीता पुत्री भुलई निवासी ग्राम जोरावरपुर कोतवाली नगर ने पहले तुलसीपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई परंतु वहां से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर अपने पिता के घर बलरामपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव जोरावरपुर आ गई और यहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई । चूंकि पुलिस अधीक्षक इस समय जिला से बाहर हैं इसलिए कार्यालय में तहरीर देकर वापस चली गई । उसे भरोसा दिलाया गया कि उचित कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा और जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । जरूरत पड़ी तो लाश को खुदवाकर पीएम भी कराया जाएगा । थाना अध्यक्ष तुलसीपुर एस के त्रिपाठी ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ