राजकुमारशर्मा
बहराईच :- सीमावर्ती तहसील नानपारा अन्तर्गत नगर में कई आदमखोर पागल कुत्ता घूम रहे है। जो लोगों को और जानवरों को अपना निशाना बना रहा है। बीती रात गांधी पार्क के पास स्थित सुहैल आरा मशीन में वह आदमखोर कुत्ता रात्रि में घुस गए और 2 बकरी और 2 बच्चे को नोच नोच कर खा कर मार डाला ।इस आदमखोर कुत्ते का खौफ नगर में सनसनी फैल गयी है ।लोग सहमे हुवे है इस आदमखोर कुत्ते ने अभी बेजुबान जानवरों को निशाना बनाना सुरु किया है ।अगर इस पर अंकुश नही लगाया गया तो हो सकता है यह आदमखोर कुत्ता बच्चो और इंसानों को अपना निशाना बनाना न सुरु कर दे सुहैल आरा मशीन वाले ने बताया कि आदमखोर कुत्ता था जो बकरियों को नोच कर खा रहा था बकरियों के चिल्लाने से जब हम लोग बाहर आये तो बहुत मुश्किल से उस आदमखोर कुत्ते को भगा पाये इससे नगर वासियों को काफी खतरा है उन्होंने कहा कि कई की संख्या में कुत्ते थे अगर इसको गंभीरता से नही लिया गया तो यह आदमखोर कुत्ते की टोली नगर वासियों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इस बारे में नगर पालिका परिषद नानपारा के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आपके दुवारा मामला संज्ञान में आया है हमारे यहाँ आवारा पशुओं को पकड़ने के वाहन की वयवस्था है उन आदमखोर कुत्तों को चिन्हित कर पकड़वा कर जंगल मे छुड़वाने का कार्य करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ