राजकुमारशर्मा
बहराईच:- सीमावर्ती जिला बहराईच के तहसील नानपारा की आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा सफाई के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। वैसे नगर पालिका प्रशासन नगर को साफ सुथरा रखने का दावा कर रहा है। मगर हक़ीक़त उसके उलट है। नगर में जगह जगह गंदगी और कूड़े का ढेर देखा जा सकता है। जबकि नगर पालिका प्रशासन ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए ठेलिया की सुविधा सुरु की और इस महीने से 30 रु प्रति आवास सुल्क भी निर्धारित किया। इससे भी नगर वासियों में रोष है ऊपर से सफाई व्यवस्था एकदम लचर है जब नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकाम है ।तो ऐसी दशा में 30 रु प्रति आवास सुल्क लागू करना किया नगर वासियों पंर बोझ नही है जब नगर सफा ही नही होगा ठेलिया वाले किसी वार्ड में जाते है। किसी मे नही जाते और प्रति आवास लोगों को कूड़ा उठाने का सुल्क देना पड़ेगा भारत सरकार का प्रयास है ।सहर और गांव साफ सुथरा रहे मगर नगर पालिका परिषद नानपारा में इसका असर दिखाई नही दे रहा है।
इस बारे में जब अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा संतोष कुमार चौधरी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आपके दुवारा भास्कर दुवारा मामला संज्ञान में आया है ।नगर पालिका के गांधी पार्क की सफाई के लिए तुरंत सफाई निरीक्षक को आदेश कर दिया है कूड़ा हटा हुआ फ़ोटो मांगा है काली कुंडा के पास में जो नगर पालिका परिषद दुवारा कूड़ा डलवाया जा रहा तुरंत रोक दिया गया है और वहाँ अब कूड़ा नही डाला जाएगा उसकी सफाई कराई जायेगी गांधी पार्क के बारे में बताया कि जल्द ही गांधी पार्क का सन्द्रिकारण करा कर उसमें बड़ा गेट लगवा दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ