शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ।पत्रकार कल्याण परिषद के संयोजकत्व में संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व0 अरुण कुमार पांडेय के पुण्यतिथि पर आज कचहरी परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन संस्थाध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट पत्रकार की अध्यक्षता में किया गया ।
संचालन महामंत्री अनूप कुमार पांडेय ने किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता साहित्यकार भानु प्रताप त्रिपाठी मराल ने श्री पांडेय को याद करते हुए कहा कि अरुण कुमार पांडेय निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकार थे ,निदेशक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि श्री स्व0 पांडेय मेरे बड़े भाई के समान थे या।उन्हें कभी भुलाया नही जा सकेगा ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल द्विवेदी ने पांडेय जी के प्रति सांसद प्रमोद तिवारी जी जा सन्देश सुनाते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया ।जु0बा0 एसो0पुरातन अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने स्व0पांडेय को याद करते हुए उन्हें अपना पारिवारिक सदस्य बताया ।संस्था के उपाध्यक्ष अखिल नारायण सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।शिक्षक नेता माधव श्याम पांडेय ने कहा कि अरुण पांडेय एक नेक इंसान थे समाज मे उनकी पहचान अच्छी पहचान थी ।अध्यक्षता करते हुए विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि श्री स्व0 पांडेय पकप के नीव के पत्थर थे ।संस्था को मजबूती दिलाने में उनका विशेष योगदान रहा है वह पत्रकारों के प्रेरणाश्रोत थे ।त्रिपाठी ने उन्हें अपना पारिवारिक सदस्य के साथ साथ अपना सगा सम्बन्धी बताया और उनसे सम्बंधित कई संस्मरण बताए ।इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद तिवारी एडवोकेट,राजेन्द्र शुक्ल दीनबन्धु ,सन्तोष कुमार पांडेय ,सूर्य प्रकाश शुक्ल,कांग्रेस जिला महासचिव इरफान अली , साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी ,चन्द्रिका प्रसाद तिवारी ,सरदार जोगेंद्र सिंह ,शिक्षक पत्रकार डॉ अमित पांडेय ,राकेश कुमार मिश्र नन्हे ,रमाकांत पांडेय ,सुनील कुमार मिश्र ,रमेश दुबे ,सी0पी0 शुक्ला ,सहित अन्य वक्ताओं ने स्व0 पांडेय को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
![]() |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ