फ़ैज़ाबाद:हर साल की तरह इस साल भी 601 वाँ उर्स ए पाक मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा।जिसमे 1 मार्च को सुबह मस्जिद ए शैखुल आलम में बाद नमाज़ फज्र क़ुरान खानी होगी और रात 9 बजे खानकाह और दरगाह हज़रत शैखुल आलम में महफिले क़व्वाली होगी, 2 मार्च शाम 5 बजे गागर शरीफ की ज़ियारत कराई जायेगी और शाम 7 बजे दरगाह शरीफ में चिरागदान होगा, रात 10 बजे से क़व्वाली शुरू होगीं और रात 2 बजे क़ुल होगा, 3 मार्च दिन शनिवार की सुबह 9 बजे क़दीम ख़ानक़ाह हज़रत शैखुल आलम में एक आल इंडिया सेमिनार होगा जिसमे किताबो का विमोचन होगा और असके बाद दोपहर 1:30 मिनट पर क़व्वली शुरू हो जायेगी और शाम 5 बजे खिरकाः(पवित्र वस्त्र) हज़रत शैखुल आलम मख्दूम अब्दुल हक़ की ज़ियारत दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन जनाब शाह मोहम्मद अली आरिफ़ उर्फ़ सुब्बू मियां करायेगे।यह जानकारी हक़ फाउंडेशन के सदर शाह आमिर तबरेज़ ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ