सिंहपुर,अमेठी।क्षेत्र में लगें लगभग सभी एटीएम मशीनो में रूपया न होने की वज़ह से आये दिन शटर बन्द रहते हैं जरूरतमंद लगातार ए टी एम मशीन के चक्कर लगाते रहते हैं विवरण के अनुसार बैंक द्वारा पब्लिक की सुविधा हेतु लगवाये गये एटीएम मशीनों में आये दिन कैश की कमी का पोस्टर चस्पा कर शटर बन्द रहता है सिंहपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लगे एटीएम मशीनों के क्षेत्रीय जनता चक्कर लगा कर थक चुकी है लेकिन कैश नही मिलता लगातार शादी विवाह एवं शुभ अवसर का सहालक अपनी रफ्तार पकड़े हुए है सपा यूथ ब्रिगेड जिला मीडिया प्रभारी मो• रहबर सिद्दीकी का मानना है की नोटबंदी के बाद से अबतक बैंकों के एटीएम की हालत नही सुधरी है जबकि नोटबंदी से पहले हमेशा एटीएम मशीनों में रूपया प्रयाप्त रहता था, आश्चर्य की बात है की इस मामले मे कई बार बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सूचित किया गया है लेकिन हालत जैसें की तैसी बनी हुई है तथा एटीएम मशीनों में रूपया न होने की वजह से जनता को शादी विवाह, इलाज़ व रोजमर्रा के खर्च के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अमेठी:सफेद हाथी की तरह खड़े हैं क्षेत्र के एटीएम मशीन
फ़रवरी 19, 2018
0
सिंहपुर,अमेठी।क्षेत्र में लगें लगभग सभी एटीएम मशीनो में रूपया न होने की वज़ह से आये दिन शटर बन्द रहते हैं जरूरतमंद लगातार ए टी एम मशीन के चक्कर लगाते रहते हैं विवरण के अनुसार बैंक द्वारा पब्लिक की सुविधा हेतु लगवाये गये एटीएम मशीनों में आये दिन कैश की कमी का पोस्टर चस्पा कर शटर बन्द रहता है सिंहपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लगे एटीएम मशीनों के क्षेत्रीय जनता चक्कर लगा कर थक चुकी है लेकिन कैश नही मिलता लगातार शादी विवाह एवं शुभ अवसर का सहालक अपनी रफ्तार पकड़े हुए है सपा यूथ ब्रिगेड जिला मीडिया प्रभारी मो• रहबर सिद्दीकी का मानना है की नोटबंदी के बाद से अबतक बैंकों के एटीएम की हालत नही सुधरी है जबकि नोटबंदी से पहले हमेशा एटीएम मशीनों में रूपया प्रयाप्त रहता था, आश्चर्य की बात है की इस मामले मे कई बार बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सूचित किया गया है लेकिन हालत जैसें की तैसी बनी हुई है तथा एटीएम मशीनों में रूपया न होने की वजह से जनता को शादी विवाह, इलाज़ व रोजमर्रा के खर्च के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ