अमेठी:पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला | CRIME JUNCTION अमेठी:पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला


अमेठी ।थाना मोहनगज के अन्तगर्त ग़ाम किशुन पुर मजरे राम नगर मे पत्नी की चरित्र हीनता कीबात को लेकर पति ने लाठी से पीट कर मार डाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार किशुन पुर मजरे रामनगर निवासी आशीष कुमार पासी पुत्र जगजीवन पासी उर्म 26वर्ष का ब्याह 4वर्ष पूर्व रायबरेली जिले के चौपुरा निवासिनी सुमन पुत्रीमाता बदल पासी के साथ हुआ था दो वर्ष पश्चात एक पुत्री निमाशी का जन्म हुआ लेकिन कुछसमय पश्चात सास की मृत्यु के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी सुमन पर आ गयी एक छोटा देवर 12वर्षोंय के साथ ससुर जगजीवन व पुत्री व आदमी साथ रहकर खेती वाडी व मजदूरी कर जीविका उपार्जन होता था इन्हीं के घर सेकुछदूरी पर पारसनाथ पासी पुत्र रामदेव पासी का परिवार रहता था जोतीन माह पूर्व साऊदी अरब से आया था  हम दोस्त आशीष कुमार पासी का होने के नाते घर आना जाना था जिसको लेकर परिवार मे तू तू मै मै आये दिन होती थी आशीष को पसन्द नही था कि वह मेरी पत्नीसे बोले कल आशीषकुमार पासी रिस्तेदारी मे बाबू का पुरवा मजरे अकबरपुर फर्शीमे श्याम लाल की पुत्रीरूपा की शादी मे शामिल होने गया था वहाँ से लगभग 11बजे रात्रि मे लौटा तो  देखा उसके घर मे पारस नाथ मौजूद है फिर क्या आव नताव पत्नी को डण्डे से पीटना शुरु कर दिया जब तक वाहर लेटे पिता अन्दर आये उसके पूर्व ही आशीष ने घर के मेन दरवाजे को बंद कर लिया और जम कर पत्नी की पिटाई कर दी और कुछ देर बाद सुमन की मृत्यु होगयी  प़ात:थानाध्यक्षधीरेन्द़ प़ताप सिह घटना स्थल पर पहच कर लाशतथा मुल्जिम को घटना स्थल से गिरिफ्तार कर थाना मोहन गज ले आई जहाँ लडकी के पितामाता बदल पासीने दमाद आशीष कुमार पासी तथा ससुरजगजीवन पासी तथा पारस नाथ पासी उर्फ पन्ना के खिलाफ दहेज की माँगकिया करते थे उसी के चलते मेरी पुत्री की पीट पीट हत्या कर दी है इस सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी बीनू सिह से बात की गयी तो बताया कि पिता द्धारा दिये गये प़ार्थना पत्र पर प़ार्थमिकी दर्ज कर जाच की जायेगी जाच केबाद मामला सही पाया गया तो और धाराये बढाई जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे