डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा।बैंक से रुपया निकालने जा रहे एक वृद्ध की रास्ते मे मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि साईकल चला रहा उसका पौत्र बाल-बाल बच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।आरोपी बाइक सवार पुलिस के कब्जे में हैं।क्षेत्र के पूरे डाढू के मजरे केवलीजोत का निवासी हरी राम(60)अपने पौत्र मनोज(16) के साथ साइकिल के कैरियर पर बैठ कर सोमवार दोपहर में चंदापुर बैंक से रुपये निकालने जा रहा था।वह जब महोलिया के पास पहुंचा।तो गोण्डा से नन्दिनी नगर जा रहे बाइक सवार प्रवीण पांडेय की टक्कर आगे चल रहे गोण्डा से फैजाबाद जा रहे नवीन की बाइक में लगी और नवीन की बाइक ने साईकल में ठोकर मार दी।वृद्ध सायकिल से गिर पड़ा व उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से नाक व कान से खून आने लगा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों व बाइक को अपनी अभिरक्षा में लेकर उसे स्थानीय सीएचसी भेजवाया जहां से उसकी नाजुक स्थिति के मद्देनजर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।गोण्डा पहुँचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।बाइक सवार प्रवीण पांडेय व गौरव मिश्र तथा नवीन पुलिस की अभिरक्षा में हैं।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ