बारात से वापस आते समय हुआ हादसा
ख़ुर्शीद खान
बल्दीराय,सुल्तानपुर।हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गाँव निवासी साहब बक्स सिंह के पुत्र की बारात रविवार को फ़ैजाबाद जिले के राय पट्टी गांव गयी थी।ऐसी बारात में गाँव के ही अनुरुद्ध सिंह पुत्र देवता सिंह उम्र लगभग(25)वर्ष,प्रवीण कुमार सिंह"प्रिंसू" पुत्र कृपा शंकर सिंह उम्र लगभग (22)वर्ष व सूर्य प्रकाश सिंह पुत्र राम जस सिंह उम्र (36) वर्ष तीनों बुलट बाइक से बारात में शामिल होने गये थे।बारात में शामिल होने के बाद तीनों लोग बुलट से घर वापस लौट रहे थे ।
![]() |
फ़ोटो:पीड़ित परिवार के घर लोगो की भीड़ |
राय पट्टी गांव के शारदा सहायक नहर के पास घटी घटना
रास्ते में बीती रात समय 10:30 बजे राय पट्टी गांव से कुछ दूरी पर शारदा सहायक नहर की पटरी सड़क पर चलते हुए बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से लड़कर सूखी पड़ी नहर में बुलेट सहित तीनो युवक गिर गये।गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुँचकर सभी युवकों को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया।जहाँ इलाज के दौरान सूर्य प्रकाश सिंह व प्रवीण कुमार सिंह की मौत हो गई।वही अवरूद्ध सिंह की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने लखनऊ इलाज के लिए रिफर कर दिया,लखनऊ जाते समय रास्ते में अवरूद्ध सिंह की भी मौत हो गई।स्पीड अधिक होने के कारण तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आयी थी।इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।मृतको के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घरवालों का रो-रोकर बुराहाल है
मृतक सूर्य प्रकाश सिंह के एक पुत्र व एक पुत्री है प्राची (15)वर्ष वह कक्षा 9 व पुत्र सौरभ सिंह (10)वर्ष कक्षा 4 में पढ़ाई कर रहा है पत्नी संगीता सिंह व बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।अनिरुद्ध सिंह की हलियापुर बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करता था।इसकी शादी एक वर्ष पूर्व प्रतिमा सिंह के साथ हुई थी।प्रवीण सिंह की शादी नही हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ