अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग गम्भीर रूप से घायल।सभी घायलों को भेलसर चौकी पुलिस ने अपनी जीप से पहुंचाया सीएचसी रुदौली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली की भेलसर चौकी अंतर्गत रुदौली भेलसर मार्ग पर रविवार की बीती रात रिश्तेदारी से निमंत्रण करके अपने घर वापस लौट रहे पल्सर यूपी 41ऐसी 5438 पर सवार युवक अचानक सामने आए व्यक्ति को बचाने के चक्कर में भेलसर के नजदीक रोड पर गिरकर घायल हो गया जिसकी सूचना राहगीर ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एसआई रणजीत सिंह व ब्रजेश् सिंह ने पुलिस जीप से घायलों आमिर खान पुत्र लाल मोहम्मद शाहपुर व मोहम्मद मारूफ पुत्र मैनुद्दीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया जहां से डाक्टरो ने हालत गम्भीर होने पर दोनों को 108 एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय भेज दिया।दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फ़ैज़ाबाद पर रौजागांव के पास हुई जिसमें भी किसी को बचाने के चक्कर में बाइक यूपी 42ए ए 0876 सुपर स्पेलन्डर सवार युवक घायल हो गए सूचना पर पहुंची भेलसर चौकी के एसआई रणजीत सिंह व ब्रजेश सिंह ने सोनू लाल पुत्र बाबादीन व बाबादीन पुत्र रामफेर को सीएचसी रुदौली पुलिस जीप से पहुंचाया जिन्हें उनके परिजन इलाज के लिए लखनऊ लेकर चले गए।इस सम्बंध में भेलसर चौकी एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि भेलसर रुदौली मार्ग पर लगभग 9,30 बजे हुई दुर्घटना में घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जिसे सीएचसी से 108 एम्बुलेन्स की मदद से फ़ैज़ाबाद पहुंचाया गया व दूसरी दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव के पास हुई जिसमें भी घायलों को पुलिस जीप से सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ