अखिलेश्वर तिवारी
किसानों ने गन्ना तौल बंद करा कर मिल को किया बंद
महाप्रबंधक गन्ना के आश्वासन पर प्रदर्शन हुआ समाप्त
बलरामपुर । योगी सरकार के तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए बजाज चीनी मिल प्रबंधन पूरी तरह अपनी मनमानी पर उतारू है । सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिसके चलते किसानों में भारी आक्रोश है और किसान धरना प्रदर्शन व हंगामा करने पर उतारू हैं । ताजा मामला बजाज चीनी मिल इटईमैदा इकाई का है जहां पर आज गन्ना समिति के चेयरमैन की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने चीनी मिल को घेर लिया और तौल बंद करा दी । जिसके कारण मिल में पेराई कार्य बंद हो गया । काफी जद्दोजहद तथा मिल प्रबंधन द्वारा शीघ्र भुगतान के आश्वासन के घंटों बाद मिल में पेराई कार्य शुरू हो पाया ।
![]() |
जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में तीन चीनी मिलें हैं जिसमें दो बीसीएम ग्रुप की है तथा एक चीनी मिल बजाज ग्रुप की है । बीसीएम ग्रुप की चीनी मिलों द्वारा शासन के निर्देशानुसार गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समयानुसार किया जा रहा है । वहीं बजाज चीनी मिल की इटई मैदा इकाई द्वारा खरीदे गए गन्ने के मूल्य का भुगतान नहीं दिया जा रहा है । किसानों की माने तो अभी पिछले वर्ष का भुगतान लगभग 7.5 करोड़ रुपए किसानों का बकाया है तथा वर्तमान पेराई सत्र का 5 दिसंबर के बाद से अब तक का गन्ना मूल्य बकाया है । किसानों में गन्ना मूल्य भुगतान न मिलने के चलते काफी आक्रोश है । गन्ना समिति के चेयरमैन रणवीर सिंह रान्नू तथा गन्ना समिति उतरौला के चेयरमैन अतीक अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया तथा मिल में गन्ना पेराई का कार्य बंद करा दिया । घंटों गन्ना तौल बंद होने के कारण मिल में पेराई कार्य भी बंद हो गया । मिल के महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी द्वारा शीघ्र भुगतान दिए जाने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ और मिल में पेराई कार्य शुरू कराया गया । चेयरमैन रन्नू सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन को 1 सप्ताह का समय दिया गया है । यदि भुगतान नहीं किया गया तो मिल में पेराई कार्य बंद करा दिया जाएगा और कोई भी किसान अपना गन्ना बजाज मिल में सप्लाई नहीं करेगा । वहीं महाप्रबंधक पीसी चतुर्वेदी ने बताया उनके मिल के पावर डिवीज़न द्वारा उत्पादित बिजली मूल्य का भुगतान साडे पांच करोड़ विद्युत विभाग पर बकाया है जिसके भुगतान हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के माध्यम से पत्र लिखा गया है । भुगतान होते ही किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा । इसके अलावा चीनी की बिक्री लगातार हो रही है जिससे मिलने वाले धन को भी किसानों के खाते में भेजा जाएगा ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ