अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है । लगातार हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस विभाग की चारों ओर किरकिरी हो रही है । शुक्रवार की शाम कोतवाली उतरौला क्षेत्र में हुई सर्राफा व्यवसाई से लूट के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस अपने चारों तरफ नाकेबंदी कर जांच शुरु कर दी । पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब लूट कर भाग रहे तीन लुटेरे जांच कर रही पीआरबी टीम के सामने पहुंच गए । पुलिस ने तीनों को रोका परंतु रुके नहीं जिसके बाद दौड़ के पकड़ने की कोशिश की परंतु लुटेरे बाइक तथा लुटे हुए बैग को छोड़कर अलग अलग दिशा में भागने लगे । पीआरवी पर केवल दो पुलिसकर्मी होते हैं । दोनों ने दौड़ते हुए लुटेरों का पीछा किया तब तक पास के गन्ने के खेत में घुस गए और अंधेरे तथा गन्ने का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे ।
कोतवाली देहात क्षेत्र के खगई ज्योत के पास बाइक छोड़कर फरार हुए लुटेरों की खोज पुलिस देर रात तक करती रही । मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह सीओ सिटी ओ पी सिंह तथा कोतवाली नगर व देहात कोतवाल बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे और आसपास के खेतों में गहन तलाशी कराई गई परंतु एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा । पुलिस के हाथ लूटे गए सभी ज्वेलरी लगी तथा प्रयोग की गई बाइक पुलिस ने बरामद कर ली उसी से शान्तोष करना पड़ा । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना में लुटेरे दो बाइक छोड़कर फरार हुए हैं । दोनों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है । उन्होंने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं शीघ्र ही लुटेरों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी । उन्होंने पीआरवी टीम को ₹10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है । बरामद की गई दो बाइकों में से एक उतरौला से भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा के भाई के नाम है हलाकि उनका कहना है जून 2017 में ही उन्होंने अपनी बाइक बेच दी थी परंतु उसका ट्रांसफर अभी तक नहीं हुआ है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ