Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़ : सम्मानित हुए नवनिर्वाचित सहकारी संघ सभापति


सुनील गिरी 
हापुड। मंगलवार को रालोद अल्पंसख्क प्रकोष्ठ के समर्थको ने नानक चन्द शर्मा के सहकारी संघ बछलौता हापुड के सभापति बनने पर फूलमाला पहना कर व मिठाई बाटकर सम्मान किया। सहकारी संघ के सभापति निर्वार्चत होने पर नानक चन्द शर्मा का डा0 नजमुद्दीन व हसन इकबाल के नेतृत्तव मे रालोद के अल्पस्ंाख्क प्रकोष्ठ के समर्थको ने भव्य स्वागत किया। समर्थको ने बोलते हुऐ कहा की नानकचन्द शर्मा किसानो के सच्चे हिमायती है तथा किसानो की समस्याओ का निराकरण हमेशा करते आये है। इस अवसर पर बोलते हुऐ नानकचन्द शर्मा ने कहा की यह सम्मान किसानो का सम्मान है किसानो की जाती धर्म नही होता है सभी समुदाय के किसान कृषि कार्य करते है। स्वागत करने वालो मे असफाक अहमद, उस्मान खॉ, साहिल फारूकी, जावेद खां, पप्पूराम निमेश, जम्मन खंा, खलील अहमद, रासिद अली, मौमीन खां, मन्सूर अहमद, उसमान प्रधान, साहिल अली, अयूब अली, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे