सुनील गिरी
हापुड। पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर वकील सड़कों पर आने के मुंड में हैं । मंगलवार को नगर के दर्जनों वकीलों ने तहसील में पहुंच कर जम लगाकर हंगामा काटा । तहसीलदार के कार्यालय पर वकीलों ने काम काज ठप कर ताला जड़ दिया। वकीलों ने बमाया की पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग वकील काफी समय से कर रहे है । वकीलों का कहना है हाई कोर्ट बेंच इलाहाबाद होने के कारण वादी को काफी समय से पैसे की हानि होती है । हाई कोर्ट बेंच पश्चिम यूपी में आने के बाद वादी का पैसा और समय दोनों की बचत होगी ओर वादी को जल्दी न्याय मिलेगा । वहीं वकीलों का कहना है के रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद किया जायेगा । अगर सरकार बात नही मानी जाती है तो 26 से सभी वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे । इस मौके पर बार अध्यक्ष यूसूफ कुरैशी, सचिव भौपाल शिशौदिया, दिपक कुमार, मुुकेश कुमार, सचिन गुज्जर, सूर्य कांत शर्मा, सचिन त्यागी, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ