Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

गोण्डा:छपिया थाना क्षेत्र में दो दिन में दो चोरी, पुलिस प्रशासन फेल



 गोण्डा :-पिछले कई दिनों से क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोर रात को ही नहीं बल्कि दिन दहाड़े भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे साफ है कि छपिया पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है। पिछले दिनों में हुई दो से अधिक घटनाओं में चोरों ने लाखों रुपए के आभूषणों व नकदी पर हाथ साफ कर पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है।छपिया थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से आम जनमानस सहमा हुआ है। रात में मंदिर में व दिनदहाड़े हुई लाखों की हुई चोरियों का खुलासा पुलिस नही कर पायी है। पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है लेकिन चोर उसकी पकड़ से कोसों दूर है।जिससे लोगों में पुलिस प्रति काफी असंतोष व्याप्त है लोगों का कहना कि थाना क्षेत्र में इस समय चोरी की घटना तेजी से बड़ी है जिससें आम लोग दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
मसकनवा कस्बे के सघन आबादी वाले स्टेट बैंक के बगल रामजानकी मंदिर में चोरों ने 7 फरवरी को मंदिर के पूर्बी दरवाजे को तोड़कर मंदिर में रखी एक दर्जन मुर्तिया व समान चुरा ले गये। मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। 17 फरवरी को प्राचीन काली माई मंदिर पायरखास के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर माता जी पर चढ़ाये गये दो नथुनी और मंदिर में लगा घंटा चुरा ले गये मंदिर के सरंक्षक सुमेसर गुप्ता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया । 18 फरवरी को हथियागढ़ के समीप जालेपुर चौराहे पर एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों का जेवर व हजारों की नगदी उड़ा ले गए पूरा परिवार गन्ना कटवाने आपने गांव गया था। पीड़ित चौधरी बृजभान सिंह के तहरीर पर मामला को दर्ज कर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया। राजनैतिक व प्रशासनिक दबाव के चलते पुलिस ने 7 फरवरी को रामजानकी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा तो कर लिया। लेकिन पायरखास काली माई मंदिर व जालेपुर में हुई दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की हुई चोरी के मामले का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही।एसओ शैलेश सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया खुलासे के लिये एसआई जितेंद्र यादव व लाल साहब सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जल्दी ही खुलासा किया जायेगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे