अखिलेश्वर तिवारी
विधायक को देख छलका कार्यकर्ताओं का दर्द
बलरामपुर ।। उतरौला भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने विभिन्न गाँवों का क्षेत्र भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी । सादुल्लाह नगर पहुंचने पर विधायक को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं का दर्द छलक उठा । भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक राम प्रताप वर्मा को बताया कि हमारे ही शासन में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान सुरक्षित नहीं हैं ।स्थानीय पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं का उपहास व अपमान करती है । भाजपा सेक्टर प्रभारीयों, बूथ अध्यक्षों तक का स्थानीय थाने पर सम्मान नहीं होता है । थाने पर सक्रिय विपक्षी पार्टी के दलालों को कुर्सी पर बैठाया जाता है । भाजपा कार्यकर्ता लकड़ी की बेंच पर बैठता है, किसी मामले की पैरवी में थाने जाने वाले भाजपा कार्यकर्ता को स्थानीय पुलिस दलाल कहकर अपमानित करती है ।
विधायक को कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय पुलिस रात में अवैध मिटटी खनन करवाती है । भाजपा कार्यकर्ता अपना घर बनवाने के लिए दस पांच टृाली मिटटी नहीं ले जा सकता ।कार्यकर्ताओं ने बताया कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस बाईक सवारों का उत्पीडन करती है तथा मारती पीटती है । यह कहकर समन शुल्क वसूलती है कि यह समन शुल्क योगी जी के खाते में जाएगा । पुलिस योगी सरकार की छवि धूमिल करती है । कार्यकर्ताओं का दर्द सुनकर विधायक ने आश्वासन दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान सहन न किया जाएगा । पुलिस की कार्यशैली का मुददा शीर्ष नेतृत्व के सामने उठाया जाएगा । क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से सड़क, गन्ना, बिजली, पुलिस आदि समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया । विधायक ने समस्याओं को नोट किया व त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारीयों से दूरभाष पर बात करके कुछ अधिकारीयों को कैम्प में तलब करके जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने को कहा । श्री बर्मा ने कहा कि सूबे की योगी व केंद्र की मोदी सरकार जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया है और विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं । योगी सरकार की लोकप्रियता के चलते ही निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है । गुजरात विस चुनाव में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाया । विधायक उतरौला ने सहजौरा, नयानगर, सरायखास, घासीपोखरा, अचलपुर चौधरी सहित कई स्थानों पर भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं । इस अवसर पर बहरैची प्रसाद गुप्ता, जीतेंद्र मोदनवाल, ज्ञान चंद सोनी, रमेश तिवारी, राधेश्याम श्रीवास्तव, प्रेमचंद सोनी, महेंद्रप्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष गेंड़ास बुजुर्ग अशोक वर्मा, संदीप वर्मा, राजकुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, लालजी तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, बजरंगी यादव, सिंह,सज्जन, कृष्ण कुमार यादव, प्रमोद तिवारी, जोखूराम वर्मा, अतुल कुमार उपाध्याय, राम बहादुर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कौशल कुमार,, अनिल, बब्लू, राधेश्याम वर्मा, पंकज, देवानंद तिवारी, राजेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
![]() |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ