विकास हाड़ा
सिद्दार्थनगर :पड़ोसी कस्बा कृष्णनगर (नेपाल) निवासी व विश्वकर्मा सीमेन्ट फैक्ट्री के महाप्रबंधक नंदकिशोर शर्मा के वास्तु शास्त्र में डॉक्टरेट के उपरांत गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के समाजसेवियों, उद्यमियों व नेतागणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. एनके शर्मा (विद्या वाचस्पति) को श्री महर्षि कॉलेज ऑफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी उदयपुर (राजस्थान) द्वारा वर्ष 2016-18 में मानव एवं प्रकृति से संबंधित कॉस्मिक एनर्जी एंड वास्तु विषय पर शोध किये जाने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। मेडल मिलने पर नेपाल के ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान के प्रमुख डॉ. लोकराज पौडेल, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी राणा, सांसद अभिषेक प्रताप शाह, विधायक वीरेंद्र कानोडिया, नेपाल मारवाड़ी परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, त्रिवेणी ग्रुप के चेयरमैन पीएल संघई आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ