शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही पर भड़के एसडीएम, डीएम को भेजा पत्र
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। तहसील दिवस मे गैरहाजिर अफसरों के एसडीएम ने एक दिन की वेतन कटौती की डीएम को संस्तुति की है। मंगलवार को एसडीएम कोमल यादव की अध्यक्षता मे लालगंज तहसील में हुये तहसील दिवस मे 72 शिकायतें प्रस्तुत हुई। इनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। राजस्व की 15, पुलिस-10 व विकास विभाग की 11 के साथ अन्य विभागों से जुड़ी 36 शिकायतें दर्ज की गयी। एसडीएम जब इन शिकायतों के बाबत सम्बन्धित विभाग के अफसरों से जानकारी लेने लगे तो लालगंज तथा उदयपुर व सांगीपुर एवं जेठवारा के कोतवाल नदारद मिले। यही नही तहसील दिवस मे जिला पंचायत राज तथा सहकारिता विभाग का भी कोई अफसर मौजूद नहीं मिला। यहां तक कि गन्ना निरीक्षक भी गैरहाजिर पाये गये। एसडीएम ने इन अफसरों के खिलाफ एक दिन के वेतन कटौती को लेकर डीएम को संस्तुति पत्र भेजा है। उपजिलाधिकारी ने साफ कहा है कि तहसील समाधान दिवस मे विभागीय प्रमुख के अलावा कोई भी उपस्थिति स्वीकार नहीं की जायेगी। यही नहीं एसडीएम ने तहसील समाधान दिवस मे दर्ज होने वाली शिकायतें के निस्तारण को लेकर अफसरों के फिसडडीपन पर भी जमकर नाराजगी जताई। वहीं तहसील दिवस मे ज्यादातर शिकायतें सरकारी खाद्यान्न की दुकानों मे अनियमितताओं तथा चकमार्गो पर अतिक्रमण से जुड़ी दिखी। तिलकराम गांव से सैकड़ो की संख्या मे आयी महिलाओं ने सीओ ओपी द्विवेदी से मिलकर हाल ही मे गांव मे गोली कांड को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत दर्ज करायी। सीओ ने इन महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर वापस गांव भेजवाया। इस मौके पर सीओ ओपी द्विवेदी, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, बीडीओ ओपी मिश्रा, तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, रामलोचन त्रिपाठी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ