रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।मोतीगंज थानाक्षेत्र के मनकापुर मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच रामपुर ककरहवा के पास लगभग 5:30 बजे गोरखपुर बांद्रा अवध एक्सप्रेस से मोटरसाइकिल सं.यूपी43Q3501 टकराकर चकनाचूर हो गई और चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।पुलिस जाँच कर रही है।
![]() |
थानाप्रभारी मोतीगंज प्रियंम्बद मिश्रा ने बताया लाईन के किनारे ताजी पत्थर की गिट्टी पड़ी थी जिससे मोटरसाइकिल फंस गयी और मनकापुर की तरफ से आ रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये।और चालक बाल बाल बच गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ