सुनील उपाध्याय
बस्ती । मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में बस्ती मण्डल में परिवार नियोजन कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित डिविजनल हेल्थ पार्टनर्स की मण्डल स्तरीय संयुक्त समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में आयुक्त ने मण्डल में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों/योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने हेतु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से संबंधित विभिन्न विभागों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री सिंह ने जेई/एईएस प्रोन/सम्वेदनशील क्षेत्रों में इसे रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए आवश्यकतानुसार संसाधनों की उपलब्धता बनाने पर जोर दिया और मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती को निर्देशित करते हुए कहा कि कम से कम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर जेई/एईएस/स्क्रब टाइप्स वैक्टिरिया की जाॅच हेतु आवश्यक लैब/संसाधन स्थापित करा दिये जाय। इस संबंध में आवश्यकतानुसार शासन से भी अनुमति प्राप्त की जा सकती है। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने पंचायत विभाग को चलाये जा रहे स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ जेई/एईएस/स्क्रब टाइप्स वैक्टिरिया से बचने हेतु उपायो के प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक मे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के बेहतर संचालन हेतु विकास खण्ड स्तर पर नियमित खण्ड विकास अधिकारी के अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त बैठक एवं प्रगति की समीक्षा किए जाते रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया। आयुक्त ने मण्डल के तीनों मुख्य चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के सांथ-साथ सामयिक/नई दवाओं की भी उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दियेतथा कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमो के बेहतर संचालन एवं परिणाम के लिए जनपद स्तरीय टीम का ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों/आशाओं/एएनएम के साथ निरन्तर कम्युनिकेशन/समन्वय आवश्यक है। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती जेएलएम कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी एसी श्रीवास्तव, उप निदेशक पंचायत एमपी दूबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी बस्ती श्रीमति सावित्री देवी एवं डाॅ वीके अग्रवाल, डाॅ0 शिवबहादुर सिंह, डाॅ एके चैधरी, डाॅ0 विशाल कौशल, डाॅ0 डेबलीना राॅय सहित मण्डल के स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ