सुनील उपाध्याय
बस्ती। बभनान शुगर मिल का रासायनिक कचरा हर्रैया-बभनान से सटे पूरा पैकोलिया गांव में गिराये जाने से आस पास का वातावरण जहरीला होता जा रहा है। नागरिक से लेकर पशु पक्षी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस सम्बन्ध में पूर्व ग्राम प्रधान जिलेदार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि को पत्र भेजकर गांव के पास से रासायनिक कूडा हटाये जाने और मिल द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में फैलाये जा रहे प्रदूषण को नियंत्रित कराने की मांग किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्या का निस्तारण न हुआ तो वे आन्दोलन को बाध्य होंगे।
भाजपा नेता राधेश्याम कमलापुरी ने कहा है कि बभनान शुगर मिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु कोई पहल नहीं किया गया है। मिल का खतरनाक कचरा, राख, प्रदूषित जल आस-पास के क्षेत्रों, तालाबों में छोड़ दिया जाता है जिससे विसुही और कुंआनों जैसी नदियां प्रदूषित हो रही है।
क्षेत्रीय नागरिक राम अजोर पाण्डेय, लड्डू सिंह, सुनील, रामनरेश, मोल्हू, शिवकुमार, मोल्हू, अनमोल, पूनम, मनोज, बुद्धिराम, सोनू, मैनादेवी, दुगेश, सज्जन, गुडिया, आरती, कालीचरण आदि ने कहा है कि मिल के ठेकेदार कृष्ण कुमार गुप्ता से अनेकों बार कहा गया कि वे मिल का रासायनिक कचरा गांव में न गिराये, मिल प्रबंधतंत्र से भी शिकायत की गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नागरिकों ने मांग किया है कि मिल के कचरे का व्यवस्थित प्रबंधन कराया जाय अन्यथा वे आन्दोलन को बाध्य होंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ