Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :हक के लिये संघर्ष करने को बाध्य होंगे प्रेरक


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । साक्षर भारत मिशन प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक प्रेस क्लब में शनिवार को जिलाध्यक्ष कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रेरकों के बकाया मानदेय भुगतान और सेवा बहाली पर विस्तार से चर्चा के साथ ही हक के लिये भावी रणनीति पर विचार किया गया। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये कुलदीप चौधरी ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने प्रेरकों के भविष्य की चिन्ता किये बिना अचानक योजना को समाप्त कर दिया ऐसे में वर्षो से कार्यरत प्रेरक आखिर क्या करें। कहा कि भाजपा सरकार ने तो युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था किन्तु यहां तो योजना ही बंद कर दी गई जिससे प्रेरक सड़क पर आ गये हैं। मांग किया कि तत्काल प्रभाव से प्रेरकों का समायोजन सुनिश्चित किया जाय अन्यथा वे हक के लिये संघर्ष करने को बाध्य होंगे। 
एसोसिएशन की बैठक को सन्तोष सिंह, रामलौट मौर्य, ब्रम्हदेव पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, गोपीराम यादव, सुधीर सिंह, घनश्याम सिंह, हरिश्चन्द्र शर्मा, राम प्रकट पाल, शिवसरन चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रेरकों के भविष्य के प्रति गंभीर नही है जबकि वे अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने के साथ ही विकास के वाहक हैं।
बैठक में शिवनरायन भारती, लक्ष्मण प्रसाद, शकुन्तला देवी, पुजारी प्रसाद यादव, विन्दा प्रसाद, अश्विनी कुमार, रामकुमार गुप्ता के साथ ही अनेक प्रेरक उपस्थित रहे। 
छुट्टा जानवरों के सवाल पर कांग्रेस का जन जागरण जारी
बस्ती । छुट्टा पशु और जंगली जानवरों  द्वारा फसलों की बरबादी के सवाल को लेकर उ.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव  जयन्त कुमार चौधरी के नेतृत्व में किसानों के बीच जन जागरण, सम्पर्क और सभाओं का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। 
डारीडीहा, सोनूपार, महसो में नुक्कड़ सभायें कर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि छुट्टा पशु और जंगली जानवर खेती को चौपट कर दे रहे हैं और सरकार के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुये हैं। मांग किया कि फसलों  से होने वाली क्षति या नागरिकों के जान चली जाने की स्थिति में सरकार मुआवजे का प्रबंध करे और इस समस्या से मुक्ति दिलाये।
अभियान में कांग्रेस नेता रमेश सिंह, रामबरन वर्मा,  गंगाराम चौधरी, जगराम चौधरी, सादिक अली, राम कुमार पाण्डेय, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, लालदेई, रामकेवल चौधरी के साथ ही अनेक स्थानीय किसान शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे