अखिलेश्वर तिवारी
होली की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी आम बैठक
बलरामपुर ।। नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने अपने पूर्व की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए आज होली से पूर्व तैयारी व समीक्षा बैठक आयोजित की । बैठक में शहर की साफ सफाई, पानी व बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की चर्चा की गई तथा लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई । बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कहा की होली का पर्व आपसी भाईचारे व रंगों से सराबोर पर्व है इस पर्व को प्रेम पूर्वक मनाया जाए । नगरपालिका की ओर से जो भी आवश्यकताएं होगी उन्हें उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई व चूना छिड़काव व प्रकाश ब्यवस्था के साथ साथ पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं । बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि त्यौहार के दौरान बिजली की कम से कम कटौती की जाए । बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रेम पूर्वक रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की । बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा नेत्री श्रीमती कुसुम चौहान ने अपने संबोधन में नगर वासियों को होली की बधाई देते हुए प्रेम पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की ।
बैठक के दौरान अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, सभासद व उनके प्रतिनिधि के अलावा बाबा गेल्हापुर विरजानंद, श्याम गोपाल सक्सेना, राम मनोरथ शुक्ला, श्याम कुमार गौतम जिला अध्यक्ष बीएसपी, डॉ राकेश श्रीवास्तव संजय शर्मा, डॉ इकबाल, राधेश्याम मिश्र एडवोकेट, डी एन सिंह, सरदार अजीत सिंह, अजय कृष्ण पांडे व बाबा लाल जी गिरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ