सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित करने की हुई मांग
भारतीय मुद्रा पर चित्र अंकित करने की हुई मांग
वासुदेव यादव
अयोध्या फैजाबाद। अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वाधान में महान क्रांतिकारी, लेखक कवि व हिन्दू महासभा के 6 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वीर विनायक दामोदर सावरकर की 52 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पराज चौराहा स्थित अनकी प्रतिमा की सफाई कर पुष्पंाजलि अर्पित करते हुऐ भावभीनी श्रद्धाॅजलि दी गई इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावरकर एक युगपुरूष व युगदृष्टा थे सामाजिक समरसता के परम हितैषी सावरकर द्वारा ही सर्वप्रथम शुद्धि आन्दोलन चलाया गया था उनके द्वारा दिये गये महान मंत्र राजनीति का हिन्दूकरण व हिन्दूओं का सैनिकीकरण आज समय की आवश्यकता है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वैध आर0पी0 पाण्डेय ने उन्हे महान संत व हिन्दू हित रक्षक बताते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आवाह्न किया जिला महामंत्री चन्द्रहास दीक्षित ने कहाकि हिन्दू समाज को सामाजिक समरसता के सूत्र में बांधना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजि होगी पुष्पाजलि अर्पित करने वालो में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष विनोद पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव पूरा ब्लाक अध्यक्ष विनय पाण्डेय एडवोकेट , बबलू मिश्र, संतोष ंिसह, पण्डित रविन्द्र तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ