Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डॉ. अजय मोहन साकेत कालेज के नये प्राचार्य का हुवा चयन


वासुदेव यादव
 फैजाबाद। पूर्वांचल के सबसे बड़े कॉलेज साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रदीप खरे सोमवार को सेवानिवृत्त हो गये। नये प्राचार्य के चयन को लेकर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें वरिष्ठता क्रम के आधार पर नये प्राचार्य के रूप में सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव का नाम तय किया गया। 
    इस बैठक के बाद पूर्व प्राचार्य डॉ0 खरे ने नये प्राचार्य के रूप में चयनित डॉ0 श्रीवास्तव को बधाई व शुभकामना दी। मंगलवार को नये प्राचार्य डॉ0 श्रीवास्तव के कार्यभार ग्रहण करने की सम्भावना है।
सर्वविदित हो कि सोमवार को महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ0 प्रदीप खरे का कार्यकाल पूरा हो गया, नये प्राचार्य का नाम तय को लेकर सोमवार को दोपहर प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। यहां केवल प्राचार्य के नाम का चयन ही एकमात्र एजेण्डा रखा गया था। मीटिंग में इस एजेण्डे को रखने तथा प्राचार्य पद के लिए वरिष्ठता क्रम के आधार पर सैन्य विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 श्रीवास्तव का नाम का प्रस्ताव रखे जाते ही समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से इस पर अपनी सहमति दे दी। जिसके बाद डॉ0 श्रीवास्तव का प्राचार्य बनने का रास्ता साफ हो गया। बैंठक के बाद जहां नये प्राचार्य डॉ0 श्रीवास्तव ने समिति के पदाधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया । वहीं उनके प्राचार्य बनने पर पूर्व प्राचार्य डॉ0 खरे, मुख्य नियन्ता डॉ0 एस0पी0सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ0 मनोज छापड़िया, डॉ0 वी0डी0द्विवेदी, डॉ0 प्रणय त्रिपाठी तथा डॉ0 अनुराग मिश्रा एवं अयोध्या के पत्रकार सहित कई प्राध्यापकों ने डॉ0 श्रीवास्तव को बधाई दी। नये प्राचार्य के रूप में चुनें जाने के बाद डॉ0 श्रीवास्तव ने कहा कि उनके सामने मुख्य परीक्षा को नकल विहीन तरीके से सकुशल तरीके से सम्पन्न कराना तथा आगामी सत्र में समय से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराना एक बड़ी चुनौती के रूप में है, जिसे सहयोगी प्राध्यापकों तथा प्रबन्ध समिति पदाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में वे सफलता पूर्वक पूरी करायेंगे। उनके चयन पर सभी ने खुशी जाहिर किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे