Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

यूपी में बोर्ड एग्जाम में नक़ल रोकने को एसटीएफ ने कसी कमर

फ़ाइल फोटो चीटिंग

सत्येन्द्र खरे 

यूपी की बोर्ड परीक्षा में नक़ल माफिया को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए योगी सरकार ने यूपी एसटीएफ को भी सक्रीय कर दिया है | नक़ल की मंडी के रूप में विख्यात कौशाम्बी में नक़ल माफिया को काबू में लाने के लिए इस बार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर एसटीफ की नजर रहेगी। एसटीएफ ने जिला प्रशासन से नक़ल के लिए कुख्यात परीक्षा केन्द्रों की सूची मांगी है। जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी ने बिना समय गवाय ही ऐसे जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील विद्यालयों की सूची भेज दी है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं छह जनवरी से होनी है। इन परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए जिले के साथ ही शासन स्तर पर सख्ती की जा रही है। इसके लिए इस बार एसटीएफ भी लगाई गई है। जो नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए अभी से तैयारियों में लग गई है। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने 19 जनवरी को जिलाधिकारी व एसपी को पत्र लिखकर नकल माफिया के रूप में चिह्नित लोगों व विद्यालयों की जानकारी मांगी है। डीएम के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील विद्यालयों की जानकारी एसटीएफ की मुहैया करा दी गई है। डीआइओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के होने वाली परीक्षा के तरह वह पूरी तरह से तैयार है | नक़ल न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये गए है | अभी हाल में ही जिला प्रशासन ने उनसे नक़ल के लिहाज से बदनाम केन्द्रों की सूची भेजने को कहा था | जिसे बिना समय गवाये ही भेज दिया गया है | 

क्या कहते है सत्येंद्र कुमार सिंह,  डीआइओएस कौशाम्बी 

जिले 3234 हाई स्कूल व 22618 छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। में कुल 88 परीक्षा केंद्र हैं। जिसके लिए कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 16 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील है। इनकी जानकारी एसटीएम को भेज दी गई है। 





संवेदनशील परीक्षा केंद्र 
महगांव इंटर कालेज, महगावं, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज चायल, महेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचंद्र, कौशांबी उमा विद्यालय कोठी कनैली, हनुमान इंटर कालेज अझुवा, विट्ठल भाई पटेल इंटर कालेज उदिहिन बुजुर्ग, बाबू सिंह इंटर कालेज सयारा, श्री बनवारी लाल गौतम बालिका इंटर कालेज सरायअकिल, एसएन इंटर कालेज सिराथू, जनता इंटर कालेज साखा, राम मनोहर सिंह उमा विद्यालय तिल्हापुर मोड़, श्री लक्ष्मी देवी इंटर कालेज, पं. रामपाल तिवारी हटवा रामपुर, स्व. रानी देवी उमा विद्यालय बरई बधवां, राधेश्याम इंटर कालेज कनैली। 

अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र 
शिवाजी इंटर कालेज नेवादा, देशबंधु इंटर कालेज वैशकांटी, जवाहर लाल नेहरु इंटर कालेज सरसवां, कौशाबी इंटर कालेज कौशांबी, संत नागा निरंकारी पथिक इंटर कालेज हिसामपुर माढ़ो, श्री फिरोज गांधी उमा विद्यालय शमसाबाद, करारी इंटर कालेज करारी, गया प्रसाद केसरवानी इंटर कालेज शेरगढ़, माता प्रसाद इंटर कालेज टिकरा मवई, गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज देवीगंज कड़ा, श्याम नारायण इंटर कालेज तुलसीपुर सिराथू, शांति देवी इंटर कालेज म्योहरा, महादेव बाल कन्या इंटर कालेज अंबाई, हाजी अब्दुल उमा विद्यालय परास, श्री गुलाव सिंह उमा विद्यालय कोरियों, शिव कुमारी देवी उमा विद्यालय शाखा सिराथू, स्व. सुरेंद्र कुमार इंटर कालेज टिकरामवाई, श्री दिरगज सिंह उमा विद्यालय देवनगर अलीपुरजीता, देवराज सिंह उमा विद्यालय मुरादपुर, राम सिंह रामरानी उमा विद्यालय हकीमपुर अनेठा, श्री गया दीन साहू इंटर कालेज बारातफारिक, हरिओम साहू उमा विद्यालय अझुवा, सत्य नारायण कामता प्रसाद शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मगरोहनी, राज सिंह उमा विद्यालय मकदूमपुर नेवादा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे