Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मौनी जी की छावनी मंदिर में श्रीराम महायज्ञ व रामकथा से पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय



वासुदेव यादव,
अयोध्या-फैजाबाद । वासुदेव घाट के मौनी जी की छावनी  मन्दिर अयोध्या धाम के महंत महामंडलेश्वर राम प्रिय दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का विशाल आयोजन गत 19 फरवरी से हो रहा है । इसका समापन 27 फरवरी को होगा। इस दौरान मन्दिर प्रांगण में भक्तों द्वारा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन हो रहा है , जबकि देर शाम संगीतमय श्री राम कथा की अमृत वर्षा हो रही है। जिसको सुनकर भक्तगण शिष्य संत महंत अपने जीवन को धंय कर रहे हैं।  यहां कथा के क्रम में हनुमत भवन के कथा वाचक स्वामी सियारामशरण महराज अपने भक्तों ने भक्तो को बताया कि भगवान श्री राम अयोध्या के कण कण में हैं।  श्रीरामचरितमानस भगवान श्रीराम का दूसरा स्वरूप है । उनके बताए हुए रास्ते पर चलने से मानव जीवन धन्य हो जाता है । उन्होंने बताया कि कथा श्रवण के साथ ही उसका पालन मानव को मोछ प्रदान करता है। इस दौरान कथा के आरंभ में कथा के यजमान व अन्य भक्तों ने व्यासपीठ की आरती उतारे। यहां पर सुबह में श्रीराम महायज्ञ के दौरान कुंड में आहुतियां भी डाली गई। इस दौरान वरिष्ट सपा नेता श्री चंद यादव भाजपा नेता हरिशंकर सिंह महंत प्रेम नारायण दास , सन्त अखिलेश्वर दास, सन्त धनेश्वर दास एवम प्रभुदास महराज आदि अन्य  महंत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे