राजकुमार शर्मा
बहराईच: थाना मोतीपुर पुलिस ने बलई गांव भारत नेपाल सीमा से एक युवक को दो किलो 50 ग्राम चरस के साथ ग्रिफ्तारी करने का दावा किया है। एस एचओ मोतीपुर प्रमोद कुमार सिंह ने दावा किया है कि तलाशी अभियान के दौरान एस एस बी निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी की संयुक्त टीम ,ए एस आई राम निवाश गोधरा कॉस्टेबिल अमेल कुमार, राम जी यादव की संयुक्त टीम ने नरेंद्र नाथ योगी पुत्र जुपानाय योगी निवासी भवानीपुर वार्ड नंबर 9 थाना कोहलपुर प्रहरी इलाका जिला बाके नेपाल के पास से दो किलो ५० ग्राम चरस बरामद किया । अन्तर्रास्ट्रीय बाजार में करीब 31 लाख रुपया आका जाता है।एस एच ओ प्रमोद कुमार सिंह ने ग्रिफ्तार युवक को 8/20 NSPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना करने का दावा किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ