Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधायक ने क्षय रोग(टी0बी0) टीम को हरी झडी दिखाकर किया रवाना


सुनील गिरी 
हापुड। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सदर विधायक ने क्षय रोग(टी0बी0) टीम को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दे की 1882 मे संक्रामक बीमारी टीबी की पहचान 24 नवम्बर को की गई थी । जनपद हापुड मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रिय टी0बी0(क्षय रोगी) खोज अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी ऐ0के0 सिह व भाजपा सदर विधायक विजयपाल आढती ने हरी झंडी दिखाकर टीबी रोगी खोजो टीम को रवाना किया । जिस सम्बन्ध मे बृस्पतिवार को सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसिस हापुड मे एक कोर कमैटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0के0 अनुरागी ने बताया की टीम द्वारा हापुड, गढमुक्तेश्वर, सहित जिले भर मे टीबी रोगीयो को खोजा गया। व टीबी की बीमारी के बारे मे लोगो को जागरूक भी किया गया। उन्होने बताया की भारत के प्रधानमन्त्री की इच्छा के अनुसार 2025 तक भारत को क्षय रोग मुक्त का लक्ष्य है जिसके तहत जनपद हापुड मे क्षयरोगी खोजो अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलाया जायेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे