Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाइकर्स गैंग के गिरेहबान तक नहीं पहुच सका मनकापुर पुलिस का हाथ


गोण्डा। सीएम योगी प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए लाख पैतरे आजमाते रहे लेकिन मनकापुर में पुलिस के स्थिर रवैये से अपराधी अपने कारनामो को अंजाम देकर बेख़ौफ़ घूम सकते है , मनकापुर पुलिस के स्थिर रवैये का ही नतीजा है कि बाइकर्स गैंग द्वारा बीते गुरुवार को महिला से हुई छिनैती में पुलिस को अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगे है |
क्या है मामला ?
बीते गुरुवार को बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रही महिला से बाइकर्स गैंग ने रूपये लूट कर फरार हो हो गए | घटना के लगभग ६० घंटे बीत जाने के बाद भी मनकापुर पुलिस संग्दिधो के तलाश में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है | 
किसके साथ घटी घटना ?
मनकापुर कस्बें में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से आशमा बेगम पत्नी मुसव्वर ग्राम जिगना के मजरे जोड़ईपुरवा निवासनी प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त निकाल कर अपने गांव जा रही थी कि रेहरा-मनकापुर मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में दिन-दहाडे बाइकर्स गैग ने महिला से झोले में रखा बाईस हजार नगदी,बैंक पास बुक व आधार कार्ड लूट कर चलते बने। 
पुलिस की क्या रही भूमिका ?
सूचना पाकर पहुंचे सीओ शंकर प्रसाद व कोतवाल अशोक कुमार सिंह खाना-पूर्ति कर बैंरंग पीडिता महिला के साथ पीएनबी बैक में सीसीटीवी फुटेज खंगाला परन्तु कोई सुराग नही मिला। पीडित महिला के तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्व मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी । 
बोले कोतवाल 
 कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुछ संग्दिधो से पूछताछ जारी  है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे