सांसद प्रमोद तिवारी के द्वारा बाला जी की मूर्ति स्थापना पर मंगलोच्चारण व स्वस्ति वाचन से गूंजी बाबा नगरी
लालगंज प्रतापगढ़। धार्मिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम मे रविवार को भगवान श्री तिरूपति बाला जी महराज की प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त विशाल भण्डारे मे सुबह से शाम तक श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करते दिखे। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी द्वारा तिरूपति के बाला जी की मूर्ति यहां स्थापित कराकर श्रद्धालुओं को बाला जी के दर्शन पूजन की भेंट दी है। प्रमोद तिवारी की सुपुत्री व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने तीसरे दिन बाबा धाम पहुंचकर बाला जी महराज का विधिवत पूजन अर्चन कर सामूहिक हवन व भण्डारे का भव्य आयोजन किया। अपनी छोटी बहन डा. विजयश्री सोना के साथ मंदिर पहंुची विधायक मोना ने आचार्य परिषद के सानिध्य मे भगवान बाला जी का वस्त्राभिषेक करने के बाद महाभोग लगाया। इसके पहले विधायक मोना ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शंख व घंटा की मांगलिक ध्वनि के मध्य बाबा धाम मे स्थापित हवन कुण्ड मे विधिविधान से हवन पूजन किया। तिरूपति बाला जी की विशेष वैदिक परम्परा पूजन को देख भी बड़ी तादात मे जुटे श्रद्धालु मगन हो उठे। भक्तों के द्वारा पूजन उत्सव मे हर हर महादेव व बाला जी महराज के जयकारे भी अनुपम छटा बिखेर रहे थे। सई एवं गंगा सागर के तटवर्ती छोर पर बने मंदिर मे बाला जी की भव्य आरती इतनी मनमोहक दिखी कि लगा स्वयं भगवान सूर्य की चमचमाती किरणें भगवान वेंकटेश्वर के आभामण्डल के प्रकाश पंुज को सर्वत्र बिखेर रहे हो। भक्तों ने भगवान बालाजी के लिये कपूर एवं सफेद चंदन से उन्हें तिलक कर अपनी मन्नतें मांगी तो विधायक आराधना मोना द्वारा बालाजी के परम्परागत लडडू भोग का प्रसाद भी लोगों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किये।
राज्य सभा प्रमोद तिवारी की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अब बालाजी की मूर्ति के समक्ष अखण्ड दीप भी सामूहिक कल्याण के मंगलकामना को लेकर प्रज्ज्वलित रखने का बेटी आराधना मिश्रा मोना ने बखूबी प्रबन्धन किया। हजारों की संख्या मे जुटे श्रद्धालु व प्रमोद मोना के समर्थकों तथा महिला श्रद्धालुओं के साथ बाबा धाम मे संत महन्थ व साधु महात्माओं ने भी भण्डारे मे पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से विधायक मोना व डाॅ. विजयश्री सोना ने प्रमुख यज्ञाचार्य पं0 पारसनाथ त्रिपाठी, वीरेन्द्रमणि शुक्ल, आदित्य दुबे, विपिन तिवारी, अशोक मिश्र, रवीन्द्र तिवारी व दिनेश मिश्र को वस्त्रांगम एवं श्री दक्षिणा अलंकरण प्रदान कर श्रीअभिषेक किया। भण्डारे मे श्रद्धालुओं की भीड़ को देख जहां प्रबन्धन से जुडे लोग व्यवस्था बनाते दिखे वहीं सांगीपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत उपाध्याय भी भारी फोर्स के साथ धाम मे डटे दिखे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, पं. राममिलन तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, आशुतोष मिश्र, संतोष द्विवेदी, दुर्गेश पाण्डेय, फक्कड़ पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, धर्मेन्द्र शुक्ल, दृगपाल यादव, अरविंद मिश्र, संजीत तिवारी, महन्थ मयंक भाल गिरि, अम्बुज मिश्र, महन्थ दुबे, हरिनारायण तिवारी व भगवती प्रसाद तिवारी आदि ने भण्डारे की व्यवस्था की देखरेख करने मे सराहनीय भूमिका निभाते दिखे।
भक्तों के बीच मोना व सोना ने लिया महा प्रसाद
तीन दिनों से बाबा घुइसरनाथ धाम मे तिरूपति बाला जी महराज की मूर्ति स्थापना उत्सव के तहत जहां भजन कीर्तन व स्वस्ति वाचन से बाबा की नगरी गुंजायमान दिखी। वहीं भक्तों के समूह मे बाला जी का जलाभिषेक, अन्नाभिषेक, मंगलाभिषेक हुआ। वहीं बाबा घुइसरनाथ धाम से सई पार देउम स्थित बूढे़श्वर नाथ धाम तक बाबा की बारात भी आकर्षण लिये दिखीं। रविवार को प्रातः छः बजकर अट्ठावन मिनट पर बाबा का श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये पट खुला। बाबा के मंदिर मे सांसद प्रमोद तिवारी की दोनों सुपुत्रियों आराधना मोना व विजयश्री सोना द्वारा पूजन पाठ के लिये भक्तो तथा वैदिक ब्राम्हणों की सुविधा के लिये वातानुकूलित संयंत्र भी भेंट किया गया है। विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा भी बाबा के भोग लगने के उपरांत सीधे बाबा घुइसरनाथ का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद विधायक मोना भी श्रद्धालुओं के बीच आसन पंक्ति मे अपनी बहन सोना को साथ लेकर पूड़ी तथा हलवे का महाप्रसाद ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ