गोंडा:- मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे दो युवक घायल हो गये।घायलों को उपचार के लिए पीएचसी मसकनवा लाया गया जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के लिए जिलामुख्यालय रिफर कर दिया गया।घटना शनिवार की सुबह दस बजे की है।छपिया थाना क्षेत्र के माङा ग्राम पंचायत के हरसिंहपुर मजरा निवासी प्रदीप चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष अपने गांव के एक मित्र मोहित के साथ घर से मनकापुर दवा लेने जा रहे थे।छपिया बाजार के पास एक मोटरसाइकिल किनारे से अचानक सड़क पर आ गयी।जिससे दोनों मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गए।भिड़ंत मे प्रदीप कुमार व मोहित को चोटें आयी है।घायलों को आसपास के लोगो ने आनन-फानन पीएचसी मसकनवा ले गये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप के चेहरे पर ज्यादा चोट लगने के कारण जिलाचिकित्सालय रिफर कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ