अखिलेश दीक्षित
यूपी के लखीमपुर खीरी मे अब सरकारी अस्पताल मे हो रहा है डांस , डाक्टर साहब अस्पताल की डांस पार्टी मे मस्त है इनको मरीजों की परवाह नही है जी हा तहसील निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे अस्पताल के बाबू एल पी यादव की विदाई समारोह था
वीडियो :अस्पताल में हो रहा डांस
हास्पीटल के हाल मे पार्टी के साथ डांस भी आयोजित था सभी स्टाफ के लोग इस पार्टी मे शरीक थे ,
![]() |
वही मरीजों की सुनने वाला कोई नही था तश्वीर मे साफ देख सकते है मरीज बेड सीट पर पड़े हुए है
मरीजो का सुनने वाला कोई नहीं
वही परिजन की माने तो डाक्टर को कई बार बुलाया गया लेकिन डाक्टर नही आये इससे उसने 108 पर भी बात की लेकिन समस्या जस की तस आखिरकार थक हार कर उसने प्राइवेट अस्पताल मे ही जाना उचित समझा , किसी की जान पर बन आये लेकिन हमारे डाक्टर साहब पार्टी मे मशगूल है, अब देखने वाली बात होगी की इन साहब पर क्या कार्यवाई होगी या योगी सरकार मे ऐसे ही चलता रहेगा



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ