Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिकवा गिला को भूल कर खेले होली और मिले गले :एसडीएम


त्यौहार मे आरजता फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिन्हिंत करा कर पडकवाने में पुलिस की करे मदद : सीओ 
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:रंगो का त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी गॉव गॉव चौपाल लगाकर लोगो से रुबरु हो रहे है इसी कड़ी में सोमवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा व पुरायं गॉव मे एसड़ीएम व सीओ ने गणमान्य लोगो के साथ  बैठक आयोजित की गयी 
     सोमवार को प्राथमिक बिद्यालय सरैठा में एसड़ीएम पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी धंनज्जय सिंह कुशवहा नेे ग्राम सभा को समानित लोगो के साथ बैठक की बैठक को सम्बोधित करते हुए  एसड़ीएम पंकज सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण ढंग से  लोग होली मनाए और गॉव में जिन लोगो को रंग से नफरत है उन्हे रंग कभी न लगाए आपसी सौहार्द बना रहे वही सीओ ने अपने सम्बोधन मे बताया कि त्यौहार के दौरान शराब पर पूर्ण रुप से पाबंदी है शराब पीकर हुड़गद करने वाले को बक्शा नही जायेगा साथ ही उपस्थित लोगो से क्षेत्र में बन रही कच्ची शराब की भी जानकारी करना चाहा कहा अगर कही पर कच्ची शराब बन रही है तो जानकारी तत्काल ड़ायल 100 या स्थानीय पुलिस को दे और पुलिस कर्मियों को भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर थानाध्यक्ष ब्रिजेश सिह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह,हरिमगन सिंह, शरीफ,हाइवे चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह,प्राशिक्षु एसआई अभिषेक त्रिपाठी,हमराही कमलेश यादव के अलावा  दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे