Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस को चोरो ने दी चुनौती


गोण्डा। मनकापुर पुलिस हाल ही में हुए छिनैती के घटना के खुलाशे में अभी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी थी  कि बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस नीद हराम कर दी | फिरहाल पुलिस मामले को दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी है |
क्या ले गए चोर ?
मनकापुर थाना अंतर्गत इटरौर के मजरे मधवापुर गांव निवासी स्वामी नाथ सिंह पुत्र बजरंगबली सिंह के अनुसार बीतीरात्रि अज्ञात चोरो द्वारा छत के सहारे घर में घुस कर कमरे को बाहर से बंद कर घर में चार बक्सा व दो अटैची में रखे डेढ लाख नगदी, सोने के चेने दो जोडी, सोने की अंगूठी तीन अदद , सोने की बाला तीन जोडी, सोने की झुमकी एक जोडी, चांदी के पायल एक जोडी, किसान विकास पत्र, दो एफडी व जरुरी कागजात चुरा ले गये
गन्ने के खेत में मिला खाली सूटकेश 

गन्ने के खेत में मिला यह सामान 
चोर खाली बक्सो व अटैची को पास के गन्ने के खेत में फेंक गये। गृह स्वामी सुबह उठे तो देखा कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। जोर झटका देने पर दरवाजा खुला तो देखा कमरे के समान इधर-उधर बिखरे है। तब तक पूरा परिवार जग गया और चोरी की जानकारी हुई आनन-फानन में डायल100नम्बर व मनकापुर पुलिस को गृह स्वामी ने दी। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर रही है।

पूर्व में हुई छिनैती में सीसी फूटेज खंगालती पुलिस :फ़ाइल फोटो 

पूर्व में हुई छिनैती की वारदात 
मनकापुर कस्बें में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से आशमा बेगम पत्नी मुसव्वर ग्राम जिगना के मजरे जोड़ईपुरवा निवासनी प्रधानमंत्री आवास योजना का किस्त निकाल कर अपने गांव जा रही थी कि रेहरा-मनकापुर मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में दिन-दहाडे बाइकर्स गैग ने महिला से झोले में रखा बाईस हजार नगदी,बैंक पास बुक व आधार कार्ड लूट कर चलते बने थे
बोले कोतवाल
 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर अज्ञात के विरूद्व चोरी का मामला दर्ज किया जा रहा है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे