Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर लटकेगा ताला


अमेठी (यूपी). कांग्रेसी गढ़ के रूप में प्रतिष्ठित अमेठी में कांग्रेस-बीजेपी की राजनैति जंग में एक के बाद यहां के प्रोजेक्ट बंद होते चले जा रहे हैं। ट्रिपल आईटी, फूड पार्क के बाद 28 साल पहले लगे दूरदर्शन के फैस्टटेटिंग सेंटर पर आगामी 12 मार्च को ताला लगने वाला है। इस ख़बर के आने के बाद से अमेठी में जहां एक ओर सियासत गर्मा उठी है, वहीं एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामनें हो गई है। 

1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने किया था उदघाटन
ग़ौरतलब हो कि कांग्रेस के गढ़ अमेठी में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने वर्ष 1989 में यहां के लोगों को दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र का तोहफा दिया  था। जिस पर जल्द ही ताला लटकता हुआ नज़र आयेगा। वजह ये है कि हाल ही में केंद्र सरकार के अधीनस्थ प्रसार भारती ने देश भर में 272 केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। 
बंद होने वाले इन दूरदर्शन केंद्रों में  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यहां के सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज में स्थित रुदौली फैस्टटेटिंग केंद्र और जगदीशपुर फैस्टटेटिंग केंद्र भी चपेट में आ रहा है। 
वीडियो 

कांग्रेस का दो टूक:अमेठी में विकास की भावना के साथ राजनीति करें स्मृति ईरानी

प्रसार भारती के इस फरमान के आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष  योगेंद्र मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से भाजपा ने केवल सारी योजनाओं को बंन्द करने का काम किया है,  कोई भी नयी योजना धरातल पर नहीं आई है। यहां से सारी योजनाओं को हटाने का काम किया है। अमेठी के लोगों के साथ बदले की भावना के साथ काम किया है। भाजपा केवल राजनीति करती है, अच्छा होगा कि स्मृति ईरानी अमेठी में विकास की भावना के साथ राजनीति करें।

बीजेपी ने की डिजिटल रिले केंद्र स्थापित किया जाने की डिमांड
इस मुद्दे पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमा शंकर पांडेय ने कहा कि जितने भी दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र बने हुए हैं वो बेकार पड़े हुए हैं। अब लोग डिश टीवी या डीटीएच के माध्यम से दूरदर्शन को देखने लगे हैं। 
जो दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र डिश के माध्य्म से चल रहा था, 8 से 10 कर्मचारी हैं, जिनका लाखों रुपये वेतन हैं सब बेकार हो रहा था उनका कोई उपयोग नहीं रह गया है। 
अब जिन केंद्रों में कर्मचारियों की कमी है, वहां पर इनको समायोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री स्मृति ईरानी से निवेदन करूंगा कि अमेठी में दूरदर्शन और न्यूज़ चैनल्स दिखाये जायें और इस संस्थान को डिजिटल रिले केंद्र के रूप में स्थापित किया जाये।

कर्मचारियों को जारी हो गई है नोटिस
इस संदर्भ में दूरदर्शन फैस्टटेटिंग केंद्र के टेक्नीशियन संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रसार भारती की ओर से 12 मार्च तक की मोहलत दी गई है। यहां तैनात कर्मचारियों को नोटिस जारी भी मिल गई है। पहले प्रसार भारती ने इन रिले केंद्रों को 12 फरवरी से बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ कारणों से एक माह की मोहलत देते हुए अब इसे 12 मार्च को बंद करने का निर्णय लिया है।

स्थानीय लोगों ने बुलंद की बीजेपी के खिलाफ आवाज़
वहीं अमेठी को विकास की धारा से जोड़ने की बात करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरूद्ध स्थानीय लोगों ने भी आवाज़ बुलंद की है। 
स्थानीय निवासी पंकज का कहना है कि दूरदर्शन केंद्र के इन रिले केंद्रों के खुल जाने से जिला मुख्यालय से 20 से 25 किमी. की दूरी वाले गावों के सभी लोग दूरदर्शन के कार्यक्रमों का आनन्द उठा रहे थे। भले ही डिश या डीटीएच का चलन बढा है, लेकिन अब भी हजारों परिवार ऐसे हैं जिनके मनोरंजन का साधन सिर्फ दूरदर्शन है। लेकिन जिस तरह से बीजेपी सरकार अमेठी से सारी सस्थायें बंन्द करती जा रही है ये गलत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे