गोण्डा।मंगलवार को अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से अधेड युवक की मृत्यु हो गयी।शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय रवाना किया है।
जीआरपी प्रभारी रमजान अली ने बताया कि मंगलवार के दोपहर को मसकनवा रेलवे स्टेशन ट्रैक दो-तीन के मघ्य अज्ञात ट्रेन से राम फेर शर्मा 60वर्ष लगभग पुत्र स्वार्गीय जगरुप शर्मा वासुदेवग्रंट के मजरे नौडिहवा गांव निवासी चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।स्टेशन मास्टर के मेमो सूचना पर जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ