ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के गप्पीगंज चौराहे पर पुलिस मित्र बूथ का भूमि पूजन सोमवार को देर शाम थानाध्यक्ष प्रियम्बद मिश्रा द्वारा किया गया।
नौबरा ग्राम पंचायत के गप्पीगंज चौराहे पर पुलिस मित्र बूथ का भूमिपूजन करने के उपरांत थानाध्यक्ष मिश्र ने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि थाने से गप्पीगंज चौराहे की दूरी आठ किमी है।
ऐसे में कोई घटना या दुर्घटना होने पर थाने से पुलिस पहुंचने में काफी समय लगता है जिसका फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल हो जाते हैं। क्षेत्रीय जनता की बेहद मांग तथा इन्हीं सब बातों को मद्देनजर रखते यहां पर पुलिस बूथ बनाने का फैसला किया गया। बूथ बन जाने से क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा।गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के गप्पीगंज चौराहे पर पुलिस मित्र बूथ का भूमि पूजन सोमवार को देर शाम थानाध्यक्ष प्रियम्बद मिश्रा द्वारा किया गया।
नौबरा ग्राम पंचायत के गप्पीगंज चौराहे पर पुलिस मित्र बूथ का भूमिपूजन करने के उपरांत थानाध्यक्ष मिश्र ने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि थाने से गप्पीगंज चौराहे की दूरी आठ किमी है।
इस मौके पर एसआई मोहम्मद याकूब, सत्येंद्र वर्मा, उमाकांत राव के अलावा ग्राम प्रधान केशवराम वर्मा, दूधनाथ वर्मा के साथ ही क्षेत्र की जनता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ