वासुदेव यादव
अयोध्या। फैज़ाबाद: राम कोट स्थित मिथिला सत्संगभवन मंदिर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । यह आयोजन महंत बिंदु गदाचार्य स्वामी देवेंद्र प्रसादचार्य जी महाराज की कृपा से मंदिर के वर्तमान महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास उर्फ योगी जी महाराज की अध्यक्षता में मनाया गया ।
इस दौरान सुबह मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित सभी देव विग्रह का विशेष पूजन अर्चन अभिषेक आरती किया गया । इस मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास उर्फ योगी जी महाराज ने कहा कि भगवान धनुषधारी की कृपा से सभी का कल्याण होता है। उन्होंने कहा आज ही के दिन इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस उपलक्ष में इस मंदिर का वार्षिक भंडारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । इसके उपरांत मंदिर में अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्य संत महंत भक्त शिष्य गण आदि का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें आए हजारों साधु-संतों का अंगवस्त्र दक्षिणा आदि भेंटकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान स्वामी कृपालुजी महाराज पुजारी रामदास जी आचार्य विष्णु प्रसाद नायक महंत डॉक्टर कृष्णकांताचार्य जी महाराज महंत श्याम बिहारी दास आचार्य विष्णु प्रसाद सास्त्री पुजारी राघवेंद्र दास जी महाराज जानकी घाट के रव रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण जी महन्त नागा राम लखन दास जी सूरज शरण आदि लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ