सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय स्टेट बैंक दुबौलिया बाजार में दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासिनी स्वाती चौहान पुत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के खाते से जालसाजों द्वारा 5 लाख 17 हजार 83 रूपया निकाल लिये जाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है।
इस सम्बन्ध में स्वाती चौहान ने पुलिस अधीक्षक और दुबौलिया थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक दुबौलिया बाजार में उनकी बचत खाता संख्या 32959511882 है। वे शिक्षा मित्र हैं और वेतन का पैसा इसी खाते में आता था। 6 फरवरी 2018 को स्वाती ने जब एटीएम द्वारा 20 हजार रूपया निकाला उस समय खाते में 5,12,083.44 था, पुनः इसमें 10 हजार का वेतन भी आया। 6 फरवरी 2018 को उनका वोडाफोन मोबाइल नम्बर जो बैंक खाते और आधार से लिंक था उसे बिना कोई कारण बताये साजिशन बंद कर दिया गया। वोडाफोन ने निवेदन के बाद भी सिम को सक्रिय नहीं किया और उसी दिन उनके नम्बर को दूसरे व्यक्ति के नाम पोस्टपेड कर दिया गया, इसके कारण बैंक खाते से सम्बंधित कोई जानकारी स्वाती को नहीं हो पाई। 21 फरवरी 2018 को जब एटीएम से स्वाती के पिता राघवेन्द्र प्रताप सिंह पैसा निकालने गये तो पता चला कि खाते में केवल 35 रूपये 44 पैसे बचे है शेष को जालसाजों ने निकाल लिया। उन्होने तत्काल इसकी सूचना बैंक और दुबौलिया थाने को दी। इस सम्बन्ध में दुबौलिया पुलिस ने वोडफोन कम्पनी, बैंक कर्मियों और अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 419, 420, 406 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
स्वाती चौहान ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की साईबर सेल से जांच कराने और अपने पसीने का पैसा पुनः खाते में वापस कराये जाने का आग्रह किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ