Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बड़े ही हर्ष से मनाया गया श्रीराम महल वैदेही मन्दिर का वार्षिकोत्सव


वासुदेव यादव
अयोध्या-फैज़ाबाद, जानकीघाट के श्रीराम महल वैदेही मंदिर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष व उमंग के बीच भक्तो द्वारा धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान यहां पर संत-महंतों ने युगल सरकार के प्रति गीत संगीत के माध्यम से अपनी श्रद्धा भक्ति व आस्था निवेदित किया। वही इससे पूर्व प्रांगण में विशेष गीत संगीतके मध्य ही लाल  गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाया गया व हर्ष प्रकट किया गया । यहां पर सुबह मंदिर में विशेष रूप से युगल सरकार की पूजा अर्चना अभिषेक व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के वर्तमान महंत परमार्थी गौ संतसेवी धर्म अनुरागी महंत रामजी शरण महाराज द्वारा  भगवान का विशेष अभिषेक पूजन किया गया। यहां दोपहर को अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों संत-महंत शिष्य भक्तगण आदि का विराट भंडारा आयोजित किया गया ।
   कार्यक्रम में महंत ज्ञानदास जी महाराज व उनके उत्तराधिकारी बाबा संजय दास पहलवान हेमंत दास, मणिराम दास छावनी के महंत कमल नयन दास श्री राम वल्लभा कुञ्ज के अधिकारी राज कुमार दास जानकीघाट मंदिर के महंत रसिक पीठाधीश्वर जनमेजय शरण जी
महंत अर्जुन दास जी बाबा राघवदास  महंत सिया किशोरी शरण महंत माधवदास महंत राम टहलदास पुजारी रमेशदास बाबा राजू दास महंत राम दिनेशचार्य जी महाराज, मन्दिर के पुजारी राम कमलदास के अलावा हजारों साधु संत शामिल रहे, जिनका स्वागत-सत्कार महंत रामजी शरण द्वारा दक्षिणादी देकर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे